बॉलीवुड में बहुत सारे एक्टर रातों-रात स्टार बन गए. कई लोगों ने अचानक मिली कामयाबी को बरकरार रखा तो कई लोग उसे नहीं संभाल पाए. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी एक ऐसे एक्टर की तस्वीर अपने साथ शेयर की है जो रातों-रात स्टार बन गए थे, लेकिन उसके बाद शायद ही कभी मुख्य किरदार में नजर आया हो. नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर 1985 की फिल्म त्रिकाल के को-स्टार के साथ तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर 1985 की है. तस्वीर में उनके साथ नितिन भगत हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, थ्रोबैक... त्रिकाल में मैं और निखिल. निखिल अब तुम कहां हो. अब तुम कैसे दिखते हो? नीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की । नीना की ये तस्वीर 34 साल पुरानी है । इस तस्वीर में नीना के साथ उनके कोस्टार निखिल भगत भी नजर आ रहे हैं.
इस पोस्ट पर नीना के दोस्त और बॉलीवुड के कई सितारों ने कमेंट किया । नीना के 'बधाई हो' कोस्टार आयुष्मान खुराना ने इस पर दिल वाला इमोजी बनाया । वहीं एक फैन ने लिखा, 'उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म तमाशा में काम किया था।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छे कपल । मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक ।' आपको बता दें कि निखिल भगत फिल्म 'तमाशा' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे । उनकी तस्वीर देख आपको पता चल जाएगा कि वो अब कैसे दिखते हैं।
नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग कर रही हैं । उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए एक फोटो भी शेयर की थी । इस तस्वीर में नीना अपने कोस्टार गजराज राव के साथ नजर आई थीं। नीना गुप्ता अपनी फिल्मों और फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं ।