सोनम गुप्ता बेवफा है पैर बनेगी मूवी यें होगी अभिनेत्री

छोटे पर्दे का सबसे फेमस शो 'नागिन 3' से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द ही बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रही है। सुरभि की पहली फिल्म का नाम 'सोनम गुप्ता बेवफा है' होगा। सुरभि के साथ मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल लीड रोल में होंगे।



आपको बता दें कि सुरभि की ये पहली बॉलीवुड में रोमांटिक कॉमिड़ी फिल्म होगी। साथ ही ये भी बता दें कि बॉलीवुड फिल्म करने से पहले सुरभि पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी पंजाब दी',  'मंडे पटियाला दे' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों के अलावा सुरभि पंजाबी सीरीज में भी दिखाई दे चुकी हैं।


लेकिन, सुरभि को पहचान हिंदी टीवी शो 'कुबूल है' और 'नानिग' से मिली है। सुरभि वेब सीरीज में भी अपना लक आजमा चुकी हैं। जस्सी गिल की बात करें तो वो एक पंजाबी सिंगर और एक्टर हैं। उनका पूरा नाम जसदीप सिंह गिल है। जस्सी गिल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में काम कर चुके हैं।