केजरीवाल के मंत्री की घटिया हरकत, मांगा- भगवान राम-कृष्ण के प्रमाण के सबूत

केजरीवाल के मंत्री का बेवकूफी वाले बोल कहा राम - कृष्ण के होने का क्या प्रमाण है 


देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री और दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम के एकाउंट से हुए एक ट्वीट से विवाद पैदा हो गया है। राजेंद्र पाल गौतम ने हालांकि बाद में ट्वीट पर विवाद पैदा होते देख उसे डिलीट कर दिया और एक और एक अन्य ट्वीट किया जिसमें कहा कि उनका एकाउंट हैक हो गया है। राजेंद्र पाल गौतम ने जिस ट्वीट डिलीट किया है उसमें कहा गया था कि राम और कृष्ण का कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है। 


जिस ट्वीट को डिलीट किया गया है उसमें लिखा था ''अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज हैं तो इतिहास में इनको पढ़ाया क्यों नहीं जाता। पूर्वजों का कोई इतिहास होता है जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है। यह पौराणिक कथाएं हैं, एतिहासिक नहीं जबकि पेरियार जी का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था।''  राजेंद्र पाल गौतम के एकाउंट से बाबा रामदेव के ट्वीट के जबाव में यह ट्वीट लिखा गया था। बाबा रामदेव के एकाउंट से जो ट्वीट किया गया था उसमें लिखा था ''आदरणीय श्रीआंबेडकरजी, ज्योतिबा फुलेजी,सावित्रीबाईजी, संत रविदासजी और महर्षि वाल्मीकिजी हमारे आदर्श हैं, पेरियार जी का भगवान राम,श्रीकृष्ण अपने पूर्वजों के प्रति जो दृष्टिकोण है उससे कोई भी अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा रखने वाला व्यक्ति सहमत नहीं हो सकता।


''वहीँ दिल्ली बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजेंद्र पाल गौतम पर निशाना साधते हुए कहा कि "यही है आम आदमी पार्टी का असली चेहरा। भगवान श्री राम जी और भगवान श्री कृष्ण जी के होने का भी सबूत माँग रहे हो जो की कण कण में बसे है ... शर्म करो अरविन्द केजरीवाल।" 


हालांकि राजेंद्र पाल गौतम ने  बाद में ट्वीट किया कि उनके ट्विटर एकाउंट का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है और उनका एकाउंट हैक हो गया है। राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा ''किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल को हैक कर दुरूपयोग किया है और चुनाव के समय मेरी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए धार्मिक प्रतिरूपों पर कुछ ट्वीट किया है, मैं इस संबंध में कदम उठाने के तरीके देखूंगा। सभी को अपने प्रतिरूप पर विश्वास करने का अधिकार है और मैं सभी के विश्वास का सम्मान करता हूं।''



 



  • AAP मंत्री पर BJP ने साधा निशाना


BJP सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जो बात किताबों में नहीं पढ़ाई जातीं वो घर-घर में पढ़ाई जाती हैं. राम और कृष्ण कण-कण में विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इतिहास लिखा है वो आम आदमी पार्टी के मंत्री की तरह भगवान राम और कृष्ण को नहीं मानते इसलिए किताबों में नहीं पढ़ाया जाता. लेखी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि अगर वो ये कह रहे हैं कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है तो वो इतना बता दें कि भगवान राम और कृष्ण को मानते हैं या नहीं.


आप के पूर्व फाउंडर मेंबर और राष्ट्रीय कवी कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा कि "ऐसे ही हैक हो गया था जैसे कुर्सी पर बैठते ही अन्ना को गाली देते हुए तुम्हारे निर्वीर्य नायब का हो गया था ? नौ सौ खेल बसंतो खेलीं तिन्हें सिखावैं चंदो"


वहीँ एक अन्य यूजर ने भी आप मंत्री के ट्वीट का विरोध करते हुए कहा की "निर्लज्ता की हद होती है। पहले बेशर्मों की तरह देवी देवताओं को गालियां दे कर हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाओ। फिर बाद में अपने वाले लोटे की तरह उलटकरँ अकाउंट हैक होने का झूठ कसीदो। दिल्ली के गन्दे पानी और गन्दी हवा का असर ने इनकी बुद्धि को अपंग कर दिया है।"