आश्रम की भूमि की टीन बांउड्री तोड कर ले जाने का आरोप

प्रबंधक की शिकायत पर महिला सहित दो पर मुकदमा


हरिद्वार । आश्रम प्रबंधक ने महिला सहित दो पर जगजीतपुर स्थित आश्रम की भूमि की टीन बाउंड्री तोड़कर टीन ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधक शिव कुमार पुत्र जवाहरलाल निवासी अद्य शक्ति महाकाली सिद्धाश्रम रोड कनखल ने कनखल थाने के तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि शिवडेल स्कूल के पास जगजीतपुर कनखल के समीप स्थित आश्रम की भूमि पर टीन की बाउंड्री करवा रखी हैं।


आरोप हैं कि तेजेंद्र कौर एवं मानवेंद्र आनंद ऊर्फ मनोज डॉक्टर निवासी दुर्गा विहार कॉलोनी निकट गुरबख्श विहार कनखल सहित अन्य 10 -12 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाउंड्री वालों को तोड़कर सारी टीनों को उठा कर ले गये। पुलिस ने आश्रम के प्रबंधक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार एक आश्रम के प्रबंधक ने महिला सहित दो पर भूमि की टीन की बांउड्री तोड कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।