गश्त के दौरान एक आलानकब के साथ गिरफ्तार

हरिद्वार । कनखल पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक युवक को आलानकब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कनखल पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी कि इसी दौरान गश्ती दल को भगवतीपुरम तिराहे पर रोड के किनारे बनी लोहे की दुकान के पास अपनी मौजूदगी छुपाता हुआ संदिग्ध एक शख्स नजर आया। जिसको मौके पर पहुंचकर दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक आलानकब सहित अन्य समान बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रोहतास पुत्र तेजपाल निवासी मकान नंबर 313 राजा गार्डन जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रोहतास एक आदतन अपराधी हैं जोकि पूर्व में भी चोरी के मामलों में कई बार जेल जा चुका है और अवैध शराब के कारोबार में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार बीती रात गश्त के दौरान गश्ती दल ने एक युवक को आलानकब के साथ गिरफ्तार किया है। जोकि पूर्व में भी कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है।