संवाददाता नजीबाबाद। नजीबाबाद में डबल फाटक फ्लाईओवर के नीचे नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदे जाने के दौरान डबल फाटक पर दुर्गियाना सुपरफास्ट ट्रैन व ट्रैक्टर ट्राली मे टक्कर के बाद मौके से फरार हुए ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर ट्राली को _ आरपीएफ ने देर शाम बरामद कर लिया और आरोपी ट्रैक्टर स्वामी/चालक मनोहर का रेलवे एक्ट मे चालान कर दिया।
नजीबाबाद में डबल फाटक फ्लाईओवर के नीचे नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदे जाने का काम किया जाने के दौरान बुधवार को सुबह करीब 10:25 बजे रेत बजरी लेकर पहुंचा ट्रैक्टर अचानक फंस गया था जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली का कुछ हिस्सा रेल लाइन से सटा रह गया इसी बीत कोलकाता से अमृतसर जा रही नॉनस्टॉप दुर्गियाना सुपरफास्ट ट्रेन मुरादाबाद दिशा से डबल फाटक पर आ गई थी और काफी मशक्कत के बाद भी ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं निकल पाने के कारण चालक एवं आसपास काम कर रहे लोग ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग गए थे तभी ट्रेन तेज गति से ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई थी। जिससे तेज धमाका हुआ।
ट्रेन ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कागज के टुकड़े की तरह हवा में घुमा दिया थाट्रॉली में भरी बजरी करीब 70 से 80 मीटर तक बिखर गई। ट्रेन दनदनाती हुई नजीबाबाद रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ गई। ट्रेन चालक योगेंद्र कुमार ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को मीमो दिया था। सूचना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
एडीईएन एके सिंह, पीडब्लूआइ केएल वर्मा, आइओडब्लू एसएस रावत, टीआइ आरके मीणा, आरपीएफ प्रभारी सुरेंद्र सिंह, जीआरपी एसआइ शैलेंद्र चिकारा सहित कई अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए और घटना की जानकारी ली तथा कार्रवाई शुरू की थी उसके बाद मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ले कर भाग गया था ताकि उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो परंतु देर शाम आरपीएफ प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने आरोपी चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया था और उसको गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्राली के साथ गिरफ्तार कर लिया और आरोपी मनोहर का चालान कर दिया।