अलीगढ़। अतरौली में नकलची पकडे गये इनके विरुद्ध हुई एफआईआर की संस्तुति की गई हैजिलाधिकारी अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न कराने को लेकर दिए गए निर्देशों के क्रम में एसडीएम अतरौली पंकज कुमार ने नवाव सिंह इंटर कॉलेज, आदर्श जनुधार विद्यालय भानुपुरा का निरीक्षण कियाजिसमें उन्होंने बताया कि नवाव सिंह इंटर कॉलेज में 8 विद्यार्थी बिना रजिस्ट्रेशन के पाए गए हैं ।इसी क्रम नवाब सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को निर्देशित किया गया। तथा चोब सिंह इंटर कॉलेज से 2 नकलची जिनके नाम भूपेंद्र कुमार निवासी खुर्जा बुलंदशहर, गौरव निवासी अतरौली इन दोनों के खिलाफ 3/9 नकल निवारण अधिनियम में एफआईआर थाना पाली में की जाएगी। आदर्श जनुधार विद्यालय भानुपुरा अतरौली से विपिन छिलर निवासी बागपत को नकल करते हुए पकड़ा जिसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ने तीन नकलचियों को दबोचा