गंगा यात्रा रथ पहुंचा बिजनौर

पुलिस लाइन में खड़ा किया, मुख्यमंत्री योगी 27 से शुरू करेंगे गंगा रथ यात्रा


जागरण संवाददाता, बिजनौर : नमामि गंगे के तहत शुक्रवार को गंगा यात्रा रथ लखनऊ से बिजनौर पहुंच गया। रथ को पुलिस लाइन में कडी सरक्षा में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में खड़ा किया गया है। संभावना है कि 27 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैराज से हस्तिनापुर तक रथ में ही जाएंगे, इसलिए रथ तमाम सुविधाओं से लैस है।


27 जनवरी को बैराज पर गंगा यात्रा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम हैबैराज निरीक्षण के बाद वह सभा को संबोधित करेंगे, फिर रथ से हस्तिनापुर तक जा सकते हैंचालक दिनेश शर्मा और बबल रथ को लेकर लखनऊ से बिजनौर पहुंचे। रथ बिजनौर, मुजफ्फरनगरमेरठ, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहरसंभल, अलीगढ़, बदायूंशाहजहांपुर, कासगंज, फर्रुखाबादहरदोई, कन्नौज एवं कानपुर समेत 15 जिलों से गुजरेगा। कानपुर में रथयात्रा का समापन होगा। वहीं पर बलिया से आने वाले दूसरे गंगा यात्रा रथ से इसका मिलन होगादोनों रथ पूरे प्रदेश की यात्रा करेंगे।