उनका दिल्ली में राजघाट, राष्ट्रपति भवन और हैदराबाद हाउस जाने का प्रोग्राम तय है• आमतौर पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी होती है लेकिन इस बार पुलिस नहीं बता रही कुछ
नई दिल्ली। आमतौर पर दिल्ली में जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है तो ट्रैफिक पुलिस आम लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पहले से बता देती है कि वे किन-किन रास्तों से न गुजरें। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के मूवमेंट की वजह से दिल्ली में कौन-कौन से रास्ते सुरक्षा कारणों से बंद रहेंगे या लोगों को किन-किन रास्तों से गुजरने में परेशानी होगी, इस बारे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चुप्पी साध ली है।
प्रोटोकॉल और सुरक्षा कारणों का हवाला देकर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि वे लोगों नहीं बता सकते कि कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा या कहां पर जाम लग सकता है।
ऐसे में जब लोग सड़कों पर निकलेंगे, तभी उन्हें पता चलेगा कि वे मुसीबत में फंस गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर भारत आ रहे हैं। वह सोमवार देर शाम दिल्ली पहुंचेंगे और मंगलवार की शाम को अमेरिका लौट जाएंगे। इस दौरान एयरपोर्ट से होटल तक और होटल से जहां-जहां वह जाएंगे, उन रास्तों पर ट्रैफिक की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। सरदार पटेल मार्ग पर स्थित जिस होटल में ट्रंप ठहरेंगे, उसके आसपास के रास्ते भी सुरक्षा कारणों से बंद रखे जाने की संभावना है।
दिल्ली में ट्रंप का राजघाट, राष्ट्रपति भवन और हैदराबाद हाउस जाने का प्रोग्राम तय है, जबकि उनकी पत्नी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में हैपीनेस क्लास देखने जाएंगी। ट्रंप और उनके परिवार के सदस्यों का जहां-जहां मूवमेंट होगा, वहां-वहां न केवल कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे, बल्कि ट्रैफिक को भी रोका या डायवर्ट किया जाएगा।